आईपीएल 2024 की 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने जा रहा है। ये मुकाबला पंजाब किंग्स के नए होंम ग्राउंड महाराजा यदवींद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लानपुर मे होगा। यह मैच 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को शाम सात से होगा। दोनो ही टीम अपने पिछले मुकाबले जीत कर आ रही है पंजाब किंग्स ने जहा गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया है वही सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था। वही दोनो टीम के पिछले 5 मैचो की बात करे तो एसआरएच ने 3 मे जीत तो 2 मे हार का सामना करना पड़ा है उधर पंजाब किंग्स को भी 3 मैच मे हार और 2 मैच मे हार का सामना किया है।
IPL 2024 : पिच का हाल
इस पिच पर बैटिंग करना बहुत आसान होगा यह कहना गलत नही होगा की बल्लेबाजो के लिए यह जन्नत से कम नही होगी। महाराजा यदवींद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लानपुर पर जितने मैच हुए है वे सभी हाई स्कोरिंग मैच फैंस को देखने को मिल सकता है इस मैदान की बात करे तो यहा पर खेले गए ज्यादातर मुकाबलो मे पहली पारी मे बैटिंग करने वाली टीम अधिक सफल साबित हुई है दूसरी बैटिंग करने वाली टीम से
अभी इस स्टेडियम पर 9 मैच खेले गए है जिसमे पहली टीम को 7 मे जीत मिली है वही 2 मे हार का सामना करना पड़ा ह
अगर हैदराबाद सनराइजर्स और पंजाब किंग्स की बात करे तो दोनो टीम मे बहुत सी समानता मिलेंगी जैसे की दोनो टीम तीन मैच हारी है और दो मे जीत हासिल है इसी के फलस्वरुप दोनो अंकतालिका सभी टीमो के बिच मे विराजमान है। लेकिन दोनो टीम की यहा तक की राह थोडी अलग तरह की रही है जहा हैदराबाद सनराइजर्स ने अभी तक के मैचो मे सबसे ज्यादा रन पावरप्ले मे बनाए है वही पंजाब किंग्स की बात करे तो उनके आखिरी के ओवर मे सबसे ज्यादा रन दिए है।
हैदराबाद के उपरी क्रम की बल्लेबाजी बनाम पंजाब की गेंदबाजी
एसआरएच की बात करे तो उनके बल्लेबाजी की उपरी क्रम शानदार बैटिंग कर रहा है ट्रविस हेड और अभिषेक कुमार। 2023 के बाद से ट्रविस हेड का बल्ला अच्छा चल रहा है। वही अभिषेक कुमार एक ऐसा नाम जो आईपीएल 2024 के पहले कोई भी नही जानता था लेकिन अब यह नाम सबको पता चल गया है उन्होने अक्टुबर 2023 से लगभग 101 बाउंड्री लगाई है जिसमे 47 चौके और 54 छक्के शामिल है लगभग हर 3.23 गेंद पर एक बाउंड्री लगाई है वह सिर्फ रसेल से पिछे है जो 3.12 गेंद पर एक बाउंड्री लगाते है अभीषेक कुमार के रन बनाने के लिए कुछ जोखिम उठाते है लेकिन वह अभी तक आउट नही हुए है। क्लासेन भी अगर टिक गए तो वह भी सामने वाली टीम के गेंदबाजो के लिए एक बुरा सपना साबित होंगे. अब तक उन्होने 10 मैच मे 472 रन बनाए है।
गेंदबाजी की बात करे तो नटराजन के आने से हैदराबाद सनराइजर्स की गेंदबाजी जरुर मजबूत हुई है। 7 मैच मे 8 विकेट लिए है कमिंस भी एक अच्छी गेंदबाजी कर सकते है । वही पंजाब किंग्स की गेंदबाजी हरप्रीत बरार की अगुवाई मे उतरेगी उन्होने 8 मैच मे 9 विकेट लिए है। पंजाब किंग्स के लिए परेशानी का सबब उसके आखिरी के ओवर है जिसमे उसके गेंदबाज 12.65 की औसत से रन दे रहे है।
IPL 2024 : पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन पंजाब:
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा/ राइली रूसो, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.