India Vs West Indies Women की आज से शुरू हो रही है 3 T20I Series, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज़ी का फैसला
स्मृति मंदना और उमा छेत्री बल्लेबाज़ी करने मैदान में आ चुके हैं, दोनों ही बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं
WestIndies Women टीम गेंदबाज़ी में अपना पूरा ज़ोर लगा रही है मगर India women टीम की तरफ से स्मृति और उमा दोनों तूफानी बल्लेबाज़ी कर रही हैं
हांलांकि India Women टीम की बल्लेबाज़ी क्रम में काफी दम है और बल्लेबाज़ी को देखते हुए एक बड़े स्कोर की उम्मीद है, पहले ही मैच में उनको आसानी से हराना मुश्किल है
जहाँ India Women Team के पास स्मृति, छेत्री, जेमिमह, हरमनप्रीत कौर जैसे तूफानी बल्लेबाज़ हैं वहीँ West Indies Women Team के पास करिश्मा, हैलेय, ज़ैदा और चिनेल्ले जैसे गेंदबाज़ हैं
West Indies Women के पास स्कोर चेस करने के लिए हैलेय, शेमाईने, किआना, डिआंड्रा और चिनेल्ले जैसा मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम है जिनको आउट करना मुश्किल हो सकता है
स्मृति मंदना की बल्लेबाज़ी को देखते हुए उनका लक्ष्य एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का साफ़ दिख रहा है, मात्र 20 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की तूफानी पारी खेलते हुए 32 रन बना चुकी हैं
India Women Team की गेंदबाज़ी क्रम में राधा यादव, साइमा, रेणुका, दीप्ति जैसे दिग्गज गेंदबाज़ हैं जिनके सामने टिकना West Indies Women Team के लिए एक कड़ी चुनौती साबित होगी