लखनऊ के इकाना मे खेला गया गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइटंस के बीच मैच को लखनऊ ने 33 रनो से जीत लिया है टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम ने 163 रनो का लक्ष्य रखा।163 रनो का लक्ष्य का पिछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम मेहज 18.5 ओवर मे ही 130 रन पर ढेर हो गयी इसी के साथ एक रिकोड भी टूट गया जो अभी तक जीटी एलएसजी से कभी नही हारा था वो आज उनसे हार गया। इस मैच के जीतने से एलएसजी अंक तालिका मे प्रथम तीन मे आ गया है 4 मैचो मे उसे तीन मैचो मे जीत तो सिर्फ 1 मे हार का सामना करना पडा है वह अभी केकेआर और आरआर से पिछे है आपको बता दे कि इस IPL 2024 मे राजस्थान रॉयल अभी तक अजेय बनी हुई है उसने अपने चारो मैच जीत कर अंक तालिका मे शीर्ष पर बनी हुई है।
IPL 2024 : लखनऊ सुपर जाइंटस की पारी
लखनऊ सुपर की ओपनिंग जोडी कुइटन डी कॉक और पेदीकल दोनो ने अच्छी शुरुवात देने की कोशिश करी लेकिन डी कॉक ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव को एक छक्का लगाया और उसकी दूसरी गेंद पर आउट हो गए। दूसरे ओवर मे एलएसजी के कप्तान ने आते ही चौका लगाए उसी ओवर मे 8 रन अपनी टीम के लिए जोडे वही उमेश यादव ने अपने दूसरे ओवर मे देवदत्त पडिकल का विकेट लिया। पावरप्ले मे 47 रन एलएसजी ने बनाए वह भी 2 विकेट के नुकसान पर 10थ ओवर मे गुजरात टाइटंस का स्कोर 74 रन बनाए थे मार्कस स्टोयनिस ने 58 रनो की पारी खेली की जब नदंलदे ने उन्हे आउट किया। आयुष वदोनी ने 20 रन 11 गेंदो पर बनाए। आखिरी के ओवर मे निकोलस पूरन ने 13 रन जोडे और लखनऊ सुपर जाइंटस ने 163 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान से।
IPL 2024 :गुजरात टाइटंस की पारी
गुजरात टाइटंस की टीम 164 रनो के लक्ष्य का पिछा करने उतरे टाइटंस के कप्तान शुभम गिल और साई सुदर् सुदर्शन ने पारी की एक सधी शुरुवात दी पहले ओवर मे सिर्फ 5 रन बने वही दूसरे ओवर मे साई सुदर्शन ने 2 चौके की मदद से उस ओवर मे 13 रन बनाए तीसरे ओवर मे 3 रन आए। चौथे ओवर मे गुजरात टाइटंस के 35 रन बन गए थे वो भी बिना किसी विकेट खोए। पावरप्ले की आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभम गिल 21 गेंद पर 16 रन बना के यश ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए। अभी स्कोर 56 रन ही हुआ था कि केन विलियमसन मात्र 2 रन बना के रवि विशनोई की गेंद पर आउट हो गए। यश ठाकुर की जगह गेंदबाजी चेंज के रूप मे आए कुणाल पांडेय ने आते ही अच्छे तरह से मिडिल कर रहे बल्लेबाज
बल्लेबाज का विकेट लिया उन्होने 23 गेंद पर 31 रन बनाए। उसी ओवर की पाचवी गेंद पर बी एस भरत का विकेट गिरा और वे 5 गेंद पर 1 रन बनाए। पारी के 10 ओवर होने के बाद 67 रन बनाए 4 विकेट के नुकसान पर 13 ओवर मे दर्शन नलकंडे को 5 रन पर आउट कर के कुणाल ने अपना दूसरा विकेट लिया। हर ओवर मे गुजरात टाइटंस अपना एक ना एक विकेट खो रही थी उसी कडी मे राशिद खान यश ठाकुर की गेद पर कैच आउट हो गए। 17 वे ओवर मे गुजरात टाइटंस ने 115 रन बना दिए वो भी 8 विकेट के नुकसान पर ओर अगले 15 रन के अन्दर पूरी टीम आउट हो गई इस तरह लखनऊ सुपर जाइंटस को 33 रन से विजयी हुई।
IPL 2024 :मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच रहे यश ठाकुर जिन्होने 5 विकेट लेके गुजरात टाइटंस के मैच जीतने के ख्वाब को चकानाचुर कर दिया। उन्होने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे जीटी के कप्तान शुभम गिल को आउट कर दिया वही उनका
शिकार बने नूर अहमद और राशिद खान जैसे खिलाडी जो अगर थोड़ा समय पिच पर टीक जाते तो जीटी को हराना मुशिकल था।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.