IPL 2024 का 22वा मुकाबला केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच सोमवार 8 अप्रैल 2024 को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे होगा। कोलक्ता नाइट राइडर्स ने जहा अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनो से हराया था। वही हैदराबाद सनराइजर्स के हाथो मिली 6 विकेट से हार को भुला कर चेन्नई सुपर किंग्स अपने जीतने की राह पर वापस आने की कोशिश करेगी।
केकेआर जहा अभी तक कोई भी मैच नही हारा है वह अपनी चौथी जीत के लिए मैदान पर उतरेगी। दोनो टीम के पिछले 5 मैचो की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 मैच जीते है तो 2 मैच मे हार का सामना करना पड़ेगा। वही चेन्नई सुपर किंग्स 3 मैच मे हारे है वही 2 मैच मे जीत मिली है
IPL 2024 : कैसी रहेगी पिच
चेपॉक स्टेडियम की पिच हमेशा ही स्पिनरों के लिए मददगार रही है इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुशकिल है क्योकि बल्ले पर बॉल आसानी से नही आती। स्पिनरो के साथ यह पेसरो को भी मदद मिलती है अगर कोई बल्लेबाज थोडी देर पिच पर समय बीता ले तो उसके लिए यह पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ज्यादा अच्छी बन जाती है। यहा पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 46 मैचों में जीत मिली है, जबकि 31 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है।
IPL 2024 : इन खिलाडियो पर सबकी होगी निगाहे
केकेआर का इस मैच मे पलड़ा भारी लग रहा है बैटिंग की बात करे तो सुनील नरेन ने पिछले मैच मे 39 गेंद पर 85 रन बनाय था वही रसेल और रिंकु सिंह जैसे निचले क्रम मे बल्लेबाज है जो तेजी से रन बनाने मे सक्षम है पिछले मैच मे ही केकेआर ने 272 का लक्ष्य दिया था । सीएसके को लगातार दो हार का सामना करना पडा उसकी सलामी जोडी रचिन रविंद्र और रितुराज गायकवाड को अपनी टीम के लिए पावरप्ले मे रन बनाने की जरूरत है। चेन्नई सुपर किंगस के कप्तान गायकवाड़ 118.91 पर स्ट्राइक कर रहे हैं जबकि रवींद्र पिछले दो मैचों में ज्यादा प्रदर्शन नही किया है। सिर्फ शिवम दुबे ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रन बनाए है जिन्होंने 160.86 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं।
IPL 2024 :हेड टू हेड मैच
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने अब तक 29 मुकाबले एक दूसरे के साथ खेला है जिसमे सीएसके ने 18 मैच जीते है वही केकेआर को 10 मैच मे जीत मिली है। वही एक मैच बिना नतिजा रहा है
सीएसके का सर्वोच स्कोर 235 रन है जो केकेआर के खिलाफ बनाया था। वही केकेआर का सर्वोच स्कोर 205 रन है जो उसने सीएसके के खिलाफ बनाया है सीएसके और केकेआर के बीच 5 मैच हुए उसमे से सिर्फ 2 मैच सीएसके ने जीते है वही 3 मैच मे उन्हे हार का सामना करना पड़ा।
IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे
केकेआर की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.