क्या रहा मैच का हाल
आज IPL 2024 का मैच हुआ SRH और CSK के बीच , अटकले ये लगायी जा रही थी की एक बहुत ही धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा क्यों की IPL 2024 में ये दोनों ही टीम्स कमाल दिखा रही है तो कयास यही थे की बहुत हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं , टॉस जितने के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही भी रहा क्यों की बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सिर्फ 166 रनों का लक्ष्य ही दिया.
सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रचिन रविन्द्र और ऋतुराज लेकिन दोनों ही ज़यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सके. रचिन रविन्द्र 12 रनों के निजी स्कोर पर दो छक्के लगाने के बाद भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर माकर्म को कैच थमा बैठे , उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्ये रहाने और उन्होंने ऋतुराज के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया.
फिर जब चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 54 रन था तो ऋतुराज भी शबाज़ अहमद की गेंद पर अब्दुल को कैच थमा कर पवेलियन की तरफ चलते बने. उसके बाद डग आउट से आये शिवम् दुबे और उन्होंने अजिंक्ये रहाने के साथ मिल कर चेन्नई सुपर किंग्स को एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में मदद की लेकिन शिवम् दुबे भी इन्निंग्स को आखिरी तक ले जाने में कामयाब नहीं रहे और जब CSK का स्कोर 119 रन था तो शिवम् दुबे 45 रन बना कर पैट कमिंग्स की गेंद पर भुवनेश्वर को गेंद थमा बैठे और रविन्द्र जडेजा 31 ,अजिंक्ये रहाने 35 , मिशेल ने 13 रनों का योगदान दिया और कुल 20 ओवेर्स में पांच विकेट खो कर 165 रन बनाये.
SRH की बल्लेबाजी पर एक नज़र
चेन्नई सुपर किंग्स के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा दोनों ने ही सनराइजर्स हैदराबाद को एक बढ़िया शुरुआत दी. अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार छक्के और तीन चौकों की मदद से मात्र 12 गेंदों में 37 रन बनाये और दीपक चाहर की गेंद पर रविन्द्र जडेजा को कैच दे दिया.
उसके बाद पारी को आगे बढाने आये साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ माकर्म जो की SRH की बल्लेबाजी की जान हैं और उन्होंने आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार चौकों और एक छक्के की मदद से 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक मज़बूत स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया लेकिन जैसे ही माकर्म का अर्धशतक पूरा हुआ वो मोईन अली की गेंद पर LBW हो गए और वही ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों खेली और 31 रन बना कर महीश की गेंद पर रचिन रंविद्र को कैच दे बैठे और वापस डग आउट की तरफ चल पड़े. और शबाज़ अहमद को भी मोईन अली ने 18 रनों के निजी स्कोर पर LBW करके वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
फिर चेन्नई सुपर किंग्स के 166 रनों का पीछा करते हुए हेनरिच कालसन और नितीश कुमार रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाई.
गेंदबाजों पर एक नज़र
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतने के बाद आपने गेंदबाजी के निर्णय को सही साबित किया और कप्तान पैट कमिंग्स ने 7.25 के इकॉनमी रेट के साथ एक विकेट लेते हुए सिर्फ 29 रन दिए अपने चार ओवर्स में और वही SRH के फ्रंट लाइन गेंदबाज़ और हमारे भारत के रह चुके फ्रंट लाइन गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने 7.00 के इकॉनमी रेट के साथ एक विकेट लेते हुए सिर्फ 28 रन दिए अपने चार ओवर्स में..
और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक वक्त के लिए मैच में रोमांच ज़रूर पैदा किया जब उन्होंने माकर्म और शबाज़ अहमद को lbw किया तो कुछ पलों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के फेंस को झटका लगा ज़रूर था लेकिन आखिर में मैच जीता सनराइजर्स हैदराबाद ने और अब हम मिलते हैं गले मैच की अपडेट के साथ..
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.