Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.
Ind vs Ban dream11 Prediction Today Match : टेस्ट मैच की सिरीज़ के बाद आज से शुरू होने जा रही है India vs Bangladesh के बीच T20 सिरीज़ तीन मैचों की , पहला मैच शाम को 7:30 से बजे से ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा में खेला जायेगा | ये मैदान बिल्कुल नया है और यहाँ पर पहला इंटरनेशनल मैच खेला जायेगा |
ये देखना होगा की आखिर सूर्य कुमार यादव अब किस तरह से टीम को लीड करते हैं क्यों की अब न ही रोहित और न ही विराट कोहली मैदान पर होंगे किसी भी तरह के डिस्कशन के लिए क्यूँ की दोनों ने ही T20 से संन्यास ले लिया है |
India vs Bangladesh के बीच होने वाले मैच में मयंक यादव , हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है क्यों की यशवी जैसवाल , शुभमन गिल और ऋषभ पन्त इस सिरीज़ में नहीं नज़र आएंगे , ऐसे में इन सभी नए प्लेयर्स के पास मौका है की वो इस मौके का फायेदा ज़रूर उठाये और अपना बेस्ट दें |
India vs Bangladesh के बीच होने वाला मैच ग्वालियर के नए मैदान श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा तो पिच कैसे है , किसके फेवर में है गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ ये तो मैच के दौरान हमें पता चलेगा | कुछ लीग T20 मैच खेले गए हैं और उसे समय बारिश हुई थी तो अब शायद बल्लेबाजों को इस बात का थोडा फायेदा मिले , लेकिन समय बताएगा की आखिर मैच का रुख क्या होता है | https://kheljagatinsights.com/ind-w-vs-pak-w-dream11-prediction/ : ये भी पढ़ें
India vs Bangladesh के बीच अब तक 14 T20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमे से बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है और बाकी के 13 मैचों में भारतीय टीम ने अपना झंडा गाड़ा है , अब देखना होगा की आज के मैच का रुख किस तरफ मुड़ता है |
भारत की तरफ से रोहित और विराट नहीं होंगे साथ ही बांग्लादेश की तरफ से उनके स्टार All राउंडर शाकिबुल हसन मैदान पर नहीं होंगे | क्यों की बांग्लादेश की टीम का बेडा पार लगाने वाले बहुत बार अकेले शाकिबुल हसन ही होते हैं , तो उनके बिना टीम किस तरह से खेलती है ये मैच के समय पता चलेगा |
India vs Bangladesh के बीच होने वाली सिरीज़ का आनंद आप जियो सिनेमा पर फ्री में उठा सकते हैं साथ ही स्टार स्पोर्ट्स पर भी live देख सकते हैं |
विकेटकीपर : लिटन दास
बल्लेबाज : अभिषेक शर्मा (कप्तान) , नजमुल हुसैन शान्तो , सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर : नितीश कुमार रेड्डी , महेदी हसन , वॉशिंगटन सुंदर
गेंदबाज : हर्षित राणा , मुस्तफिजुर रहमान (उपकप्तान) , शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब
विकेटकीपर : संंजू सैमसन
बल्लेबाज : अभिषेक शर्मा , नजमुल हुसैन शान्तो , सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
ऑलराउंडर : नितीश कुमार रेड्डी , महेदी हसन (उपकप्तान) , हार्दिक पांड्या
गेंदबाज : हर्षित राणा , मुस्तफिजुर रहमान , शोरफुल इस्लाम , रवि बिश्नोई
भारतीय टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, संंजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश टी20 टीम : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, लिटन दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, रकीबुल हसन, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.