IPL 2024 : कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों ने किया मैच को एक तरफ़ा , दिल्ली कैपिटल्स की टीम हुई पस्त
कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमे केकेआर ने अपने विजयरथ को जारी रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनो से हरा कर अंक तालिका मे सबसे उपर विराजमान है केकेआर ने अभी तक 3 मैच खेले है और तीनो मे ही जीत हासिल हुई है
कैसा रहा कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी का सफर
टॉस जीत कर बल्लेबाजी लेने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और फिलिप साल्ट ने अपने कप्तान के निर्णय को सही साबित कर दिया पहले ही ओवर मे सिर्फ 7रन आए वो भी बिना किसी भी बल्लेबाज का खाता खुले दूसरे ओवर मे साल्ट ने इशांत शर्मा को लगातार चौके लगा लगाकर केकेआर का स्कोर 17 रन पहुचा दिया था। तीसरा ओवर डालने फिर से खलीद अहमद आए लेकिन पहले ओवर की तरह इस बार साल्ट ने 3 चौके दिए उसके अगले ही ओवर मे इशांत शर्मा की गेंद पर नरेन 3 छक्के मारकर केकेआर का स्कोर 4 ओवर मे 58 रन कर दिया। फ्सट चेंज गेंदबाजी मे नोट्जे के रूप मे किआ गया उन्होने आते ही दिल्ली कैपिटल्स को साल्ट के रू मे पहली सफलता दिला दी साल्ट 12 गेंद पर 18 रन बना कर आउट हुए। साल्ट के आउट होने के बाद रघुवंशी पिच पर आते ही नोट्जे को लगातार चौके लगा कर अपना खाता खोलते है। दूसरे छोर से गेंदबाजी मे दिल्ली के कप्तान पंत चेंज कर इशांत शर्मा की जगह राशिक सलाम को गेंद थमाते है लेकिन यह फैसला भी गलत साबित करते हुए केकेआर के बल्लेबाज इस ओवर मे 18 रन अपने टोटल मे जोड देते है और उनका स्कोर 88 रन हो जाता है इसी ओवर मे नरेन भी अपना अर्ध शतक पूरा किया रघुवंशी और नरेन ने एक अच्छी साझेदारी करी इस जोडी ने बहुत तेजी से केकेआर के लिए रन जोडे 13वे ओवर की तीसरी गेंद पर मार्श ने नरेन का विकेट लिया जब वह 39 गेंद पर 85 रन बना के खेल रहे थे। ये टी20 का उनका सर्वाधिक स्कोर है तब तक केकेआर का स्कोर 164 रन बन चुके थे इसी ओवर मे रघुवंशी ने भी अपना अर्ध शतक पूरा किया ही था कि अगले ओवर मे नोट्जे ने उनको आउट कर दिया। 17 ओवर के बाद केकेआर को स्कोर 224 रन बन चुके थे, रसल और केकेआर के कप्तान श्रेयश पिच पर थे दोनो ने 22 गेंद पर 50 रनों की साझेदारी करी रसल ने 19 गेंद पर 41 रन बनाए आखिरी ओवर मे रिंकु सिंह ने 8 गेंद पर 25 रन बना के केकेआर के स्कोर को 272 तक पहुँचा दिया था।
इतने बडे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरूवात धीमी रही दोनो सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शॉ ने शंभल कर खेलते हुए पहले ओवर मे 11 रन जोडे। केकेआर की तरफ से रघुवंशी की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के ऱूप मे वैभव अरोरा को गेंदबाजी के लिए उतारा गया उन्होने अपने पहले ही ओवर मे शॉ का विकेट मिल गया शॉ 7 गेंद पर 11 रन बना कर आउट हुए। दिल्ली का स्कोर अभी 21 रन ही पहुँचा था कि शॉ के आउट होने बाद आए मिशेल मार्श बिना खाता खोले स्टार्क का शिकार बने उसके बाद पोरेल भी 0 रन बना के वैभव का दूसरा शिकार बने अभी 30 रन ही बने थे स्टार्क ने अपने अगले ही ओवर मे डेविड वार्नर का विकेट ले लिया वह 13 गेंद पर 18 रन बना कर आउट हुए। पहले पावरप्ले के खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 51 रन बना लिए था। कप्तान पंत का साथ स्टब्स ने अच्छे से दिया दोनो ने मिल कर टीम को संभाला 12 ओवर मे 125 रन तक ले गए तभी पंत आउट हो गए उऩ्होने 25 गेंद पर 55 रन बनाए। उनके बाद सिर्फ स्टब्स ने एक तरफ से विकेट को बचाए रखा लेकिन दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहे इसी बीच स्टब्स ने भी अपना अर्ध शतक पूरा किया। दिल्ली की पूरी पारी 166 रन पर सिमट गयी इससे केकेआर को इस सत्र की लगातार तीसरी जीत हासिल हुई।
प्लेयर ऑफ द मैच की बात करे तो केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज सुनील नरेन को मिला जिन्होने 85 रन की पारी खेली।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.