IPL 2024 : RCB VS LSG :लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 28 रनो से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  हारा दिया

IPL 15TH MATCH RCB VS LSG

आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) मे हुआ यह मुकाबला मंगलवार 2 अप्रैल को चिनास्वामी स्टेडियम मे खेला गया। लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने 28 रनो से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  हारा दिया। 182 रनो का पीछा करते हुए आरसीबी सिर्फ 153 रन ही बना पाई यह अपने घर पर उसकी दूसरी हार थी। आज के मैच के साथ दोनो टीम 5 बार आमने सामने आई है उसमे चैलेंजर्स ने 3 बार वही लखनऊ सुपर को सिर्फ 2 बार जीत मिली है।

क्या है पिच का हाल

चिनास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा ही बल्लेबाजी के लिए उप्युक्त रही है यहाँ हमेशा हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है।

रॉयल चैलेंजर्स की मुसीबत

आरसीबी की बात करे तो जितने मैच भी वो जीती है उसमे सबसे बड़ा अहम किरदार कोहली ने निभाया वह शुरूवात से आखिरी तक पिच पर खडे रहे है तब तब कही आरसीबी को जीत हासिल हुई है लेकिन आज कोहली को विकेट गिरते ही पूरी आरसीबी टीम ज्यादा कुछ नही कर सकी सब प्लेयर को शुरूवात तो मिली लेकिन कोई भी उसे बडे रनो मे तबदील नही कर पाया। कोहली ने 22 रन बनाए तो आरसीबी के कप्तान फाफ सिर्फ 19 रन ही बना पाए वही आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन भी कुछ ज्यादा रन नही जोड पाए।

लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की तरफ से गेंदबाजी का अच्छा मिश्रण देखने को मिला जहा नवीन उल हक ने दिनेश कार्तिक और मोहम्मद सिराज को विकेट लिया उन्होने अपने आखिरी ओवर के चौथी गेंद पर सिराज का विकेट लेके एलएसजी को 28 रनो से जीत दिला दी वही मयंक यादव जिनके नाम सबसे ज्यादा तेज गेंद फेकने का खिताब है उन्होने आज 4 ओवर मे 14 रन देकर 3 विकेट लिया जिसमे आरसीबी का पूरा मध्य क्रम उनका शिकार हुआ। लखनऊ सुपर जॉइंट्स की अच्छी क्षेत्ररक्षण की वजह से भी आरसीबी के 2 विकेट मिले। मयंक और फाफ डू प्लेसी उसका शिकार बने    

लखनऊ सुपर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए जिसमे उसके सलामी बल्लेबाज डि कॉक ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखते हुए 56 गेंद पर 86 रन बनाए जिसमे 5 छक्के और 8 चौके शामिल है उनका साथ देने आए एलएसजी के कप्तान के एल राहूल 14 गेंद पर 20 रन बनाए। पडिकल भी अपनी खराब फार्म जारी ऱखी 11 गेंद पर 6 रन बनाए वही मारकस स्टोयनिस ने निकोलस पूरन के साथ मिल कर पारी को अच्छे से संभाला लेकिन स्टोयनिस 15 गेंद पर 24 रन बनाए वही निकोलस पूरन 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

आरसीबी की बात करे तो उनकी गेंदबाजी एक चिन्ता का सबब बनी हुई है। मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिए है वही उन्होने 4 ओवर मे 47 रन दिए सभी आरसीबी के गेंदबाजो की बात करे तो मैक्सवेल सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज साबित हुए उनको 2 विकेट लिए है।

टीम इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

लखनऊ सुपर जाइंट्स:  केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़। यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।

 



Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Robin Uthappa Arrest Warrant: पूर्व भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा Rey Mysterio Sr Passed Away at 66: महान रेसलर की अचानक मौत से हिल उठा WWE जगत ICC Champions Trophy 2025 Schedule: भारत के मैच नहीं होंगे पाकिस्तान में R Ashwin Retirement: ‘किंग ऑफ़ स्पिन’ के बेहतरीन रिकार्ड्स ICC Champions Trophy 2025 Updates : बौखलाया पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ! SA Vs PAK 2nd ODI Live Updates: क्या साउथ अफ्रीका लेगी हार का बदला ? Ban Vs WI T20 Live Updates: 3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश पड़ा भारी KL Rahul की 84 रन की पारी से मिली भारत को राहत SA vs Pak 3ODI Series Live Updates Who Is Prema Rawat: The New WPL 2025 Sensation