लखनऊ सुपर जाइन्ट और पंजाब किंग्स का मुकाबला लखनऊ मे होने जा रहा है जहा लखनऊ अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल से हारने के बाद अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। वही उसका सामना होने जा रहा है पंजाब किंग्स जो पिछला मैच बैंग्लुरू से हार कर वापस जीत की राह पर आने की कोशिश करेगी। अगर पिछले 5 मैचो की बात करे तो लखनऊ सुपर ने 3 मैच जीते है और 2 हारे है वही पंजाब किग्स ने अपने पिछले 5 मैचो मे 3 हारे तो 2 जीत मे हासिल हुई है
इससे पहले IPL मे ये दोनो 3 बार आमने सामने हुई है जिसमे लखनऊ सुपर ने पंजाब को 2 बार हराया वही उसे 1 बार हार का सामना करना पड़ा है।
कैसे खेलेगी लखनऊ की पिच
ईकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच काली मिट्टी की बनी है जिससे यह पिच स्पिनरो को मदद करती है इसलिए इस पर ज्यादा रन स्कोर करना बहुत मुश्किल होता है। वही पिच पर एक जैसा उछाल नही देखने को मिलता है इन सभी कारणो से इस पर ज्यादा स्कोरिंग मैच देखने को नही मिलता है यह इस सत्र का पहला मैच है जो लखनऊ सुपर जाइन्ट अपने घर पर खेलेगे।
टॉस मे क्या लेना चाहिए
लखनऊ सुपर जाइन्ट हो या पंजाब किंग्स दोनो ही पहले टॉस जीत कर इस तरह की पिच पर पहले बैटिंग करना पसन्द करेंगी इस स्टेडियम में अब तक 9 टी 20 मुकाबले खेले गए है जिसमे पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 बार बाजी मारी है वही लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को 4 बार ही सफल हो पाई है। औसत स्कोर पहली पारी का इस पिच पर 156 रन रहा है, दुसरी पारी की बात करू तो सिर्फ 126 रन रहा है।
इन खिलाडीयो पर रहेगी निगाहे लखनऊ के घर पर मैच है तो जाहिर है कि स्टोइनिस के उपर निगाहे जरूर होंगी राजस्थान के खिलाफ उनकी पारी देखने वाली थी उन्होने पिछले 10 मैचो मे 262 रन ही बनाए है लेकिन अगर स्ट्रइक रेट की बाक की जाए तो 150 का है दूसरे खिलाडी जो लखनऊ के पास है वह निकोलस पूरन जो 10 मैच मे 252 रन बनाए वह भी 154 की स्ट्रइक रेट से बैटर कि बात हो गई है तो गेंदबाजी मे भी नवीन उल हक जिन्होने 7 मैचो मे 12 विकेट लिए वही उनके ही साथ यश ठाकुर ने 8 मैचो मे 13 विकेट लिए है।
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी की बात करे तो लिविगंसटन तबाही मचा सकते है पिछले 10 मैचो मे 332 रन बनाए वह 167 के स्ट्रइक रेट पर, सिमरजीत भी ज्यादा पीछे नही है उन्होने भी 10 मैचो मे 276 रन 147 स्ट्रइक रेट पर वही पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी एक तरफा मैच कर सकते है वही गेंदबाजी की बात करे तो अर्शदिप सिंह है जिन्होने 10 मैचो मे 10 विकेट लिए है, हरप्रीत बरार ने 7 मैचो मे 8 विकेट लिए है।
लखनऊ- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक
पंजाब- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.