
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.

Ind vs ire dream11 prediction today match : आज से भारत अपने T20 वर्ल्ड कप का आगाज़ करने जा रहा है और उसका पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ होगा | वर्ल्ड कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमे बड़ी-बड़ी टीम्स भी प्रेशर में आ जाती हैं और छोटी टीम्स से मैच हार जाती है और अभी हाली में आयरलैंड ने पाकिस्तान जैसी टीम को मात दी थी तो टीम इंडिया को आयरलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहिए , क्यों उनके पास भी कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जो मैच बदल सकते है और T20 क्रिकेट में मैच का रुख बदलते देर नहीं लगती है |
नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला जायेगा | यहाँ की पिच काफी धीमी है और आउट फील्ड भी तेज़ नहीं है तो इसे बल्लेबाजों को दिक्कत हो सकती है और गेंदबाजों को काफी मदद भी मिल सकती है | इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है |
न्यूयॉर्क में सुबह के समय आसमान साफ रहने की उम्मीद है और तापमान 30°C के आसपास रहेगा. हालांकि, मैच के दौरान हल्की बौछार या गरज के साथ तूफान आने की भी संभावना है.
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमे से भारत ने सभी में जीत हासिल की है | और साथ ही T20 वर्ल्ड कप में एक मुकाबला खेला गया जिसमे भी भारत ने ही जीत हासिल की है |
आयरलैंड के इस मैच में जीतने के चांसेस काफी कम नज़र आते हैं लेकिन कहा नहीं जा सकता की कब ये टीम की बड़ा उलट फेर कर दे हालाँकि उसके असार कम ही है और पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी नज़र आ रहा है |
भारत Vs आयरलैंड (India vs Ireland Match details)
5 जून, नासाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क
टॉस- 7:30 PM, मैच का आगाज- 8.00 PM
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र तहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडैर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट
बल्लेबाज़ : विराट कोहली , रोहित शर्मा , पॉल स्टर्लिंग , सूर्यकुमार यादव
आल राउंडर : हैरी टेक्टर , शिवम दुबे
विकेटकीपर : ऋषभ पंत
गेंदबाज़ : जसप्रीत बुमराह , युजवेंद्र तहल, जोशुआ लिटिल , अर्शदीप सिंह

Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.