IPL 2024 MATCH 10 RCB VS KKR
मैच– रॉयल चैलन्जर्स बैंगलुरू बनाम कोलकत्ता नाइट राइडर्स
स्थान– चिनास्वामी स्टेडियम बैंगलुरू
समय– शाम के 730
रॉयल चैलेन्जर्स बेंग्लुरू के घर को भेदने की तैयारी कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने कर ली है इतनी तैयारी के साथ वह बेंग्लुरू का किला फतह कर पायेंगे की नही यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा लेकिन रॉयल चैलन्जर्स बेंग्लुरू अपना पिछला मैच पंजाब से 4 विकेट जीत कर अपनी जीतने की राह को जारी रखने चाहेगी। वही कोलकत्ता भी सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हरा कर आ रही है। अगर दोनो टीम के आमने सामने की बात करे तो पिछले 5 मैचों मे कोलकत्ता ने 4 मैच मे जीत हासिल करी है वही सिर्फ 1 मैच रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलुरू ने जीता है।
पिच का मिजाज
चिनास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी विकेट है यहा बॉल बल्ले पर तेज आती है जिससे शॉट मारना बहुत आसान हो जाता है। इस स्टेडियम की बाउंड्री बहुत छोटी होने के काऱण यहाँ पर बहुत हाई स्कोर बने है यहा पर हमेशा जो टीम लक्ष्य का पीछा करती है उसके जीतने के चांस बहुत ज्यादा होते है।
इस मैच मे इन खिलाडीयो पर सबकी रहेगी निगाहे
किरोन पोलार्ड जो कोलकत्ता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज है जिस तरह की पारी उन्होने हैदराबाद के खिलाफ खेली थी। वही किंग कोहली भी पिछले मैच मे अपनी टीम को जीत दिला चुके, 75 रन की पारी खेल कर रिंकु सिंह भी एक अच्छे फिनिसर है आखिरी के ओवर मे तेजी से रन बना सकते है रॉयल चैलेन्जर्स के कप्तान फैफ डूप्लेसी भी अगर पिच पर टिक गए तो मैच को एकतरफा करने का दम रखते है।
आरसीबी की फुल टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
केकेआर की फुल टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन
और इस मैच की Fantasy टीम कुछ इस प्रकार से है
विकेटकीपर : फिल साल्ट
बल्लेबाज़ : फाफ डु प्लेसिस , विराट कोहली , रिंकू सिंह
आल राउंडर : ग्लेन मैक्सवेल , आंद्रे रसेल , कैमरून ग्रीन
गेंदबाज़ : मिशेल स्टार्क , हर्षित राणा , मोहम्मद सिराज , लॉकी फर्ग्यूसन
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.
nice post