SRH VS LSG : SRH या LSG कौन मारेगा बाज़ी , play-off में किसकी जगह होगी पक्की , IPL 2024 के कौन होंगे टॉप चार ! 

SRH VS LSG

SRH VS LSG का आईपीएल 2024 का 57वां मैच 8 मई 2024, बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम मे होने वाला है। मुम्बई इंडियंस के हाथो मिली 7 विकेट की हार को भुला कर सनराअजर्स हैदराबाद के लिया इस मैच को जीतना बहुत जरूरी है अगर उन्हे प्लेआफ मे अपनी जगह बनानी है तो , 11 मैच मे 6 मैच जीत कर 12 अंक अर्जित किए है वही लखनऊ सुपर जाइंटस भी 12 अंक पर बैठी हुई है। इसलिए यह मैच दोनो टीमों के लिए बहुत मह्त्वपूर्ण है अगर हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनो टीम ने 3 मैच खेले है और तीनो मैच मे लखनऊ सुपर जाइंटस ने जीत हासिल करी है ऐसे मे वे अपने घर के मैदान पर लखनऊ सुपर जाइंटस के सामने जीत हासिल करनी होगी |

SRH VS LSG : पिच पर एक नजर

SRH VS LSG के बीच होने वाले मैच में एक नज़र डालते हैं पिच पर , हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब पसंद आती है। ऐसे में एक बार फिर से हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हैदराबाद ने 277 रनों का बड़ा स्कोर इसी मैदान पर बनाया था। यहां का मैदान बहुत छोटा है जिसके कारण यहा पर चौके और छक्के खूब लगते है। अगर टॉस की बात की जाए तो जो भी टीम का कप्तान इसे जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगा ,  इस मैदान पर 40 मुकाबले हुए है और  बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत दर्ज की है और केवल 32 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

SRH VS LSG : इन खिलाडियो पर होंगी निगाहे

इस हाई वोल्टेज मैच मे सबसे ज्यादा निगाहे सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजो पर होंगी लेकिन एसआरएच  को अपनी बैटिंग के बारे मे कुछ सोचना पडेगा क्योकि पिछले तीन मैच मे बैटिंग ने बहुत निराशा किया है वही जब इस सत्र की शुरूवात हुई थी तो इस टीम का मजबूत पक्ष इसकी बैटिंग थी पिछले मैच मे सिर्फ 173 रन ही बना पाई थी ट्रविस हेड ने जरूर पिछले मैच मे 48 रन की पारी खेली थी लेकिन उन्होने 10 मैच मे 444 रन बनाये है उनके साथ अभिषेक कुमार ने 10 मैच में 294 रन बनाये है ये सलामी जोडी जब जब रन बनाती है तो सनराइजर्स हैदराबाद के जीतने का चांस होता है 

गेदबाजी की बात की जाए तो कप्तान पैट कमिंस ने 10 मैच मे 12 विकेट लिए हैं वही नटराजन ने 8 मैच मे 12 विकेट लिए है। SRH VS LSG के बीच बात की जाये तो SRH के बल्लेबाज़ ज़्यादा आक्रामक नज़र आते है लेकिन मैच में कुछ भी हो सकता है |

लखनऊ सुपर जाइंटस की टीम का इस आईपीएल 2024 का सफर उतार चडाव भरा रहा है उन्होने घरेलु मैदान के अपने अधिकतर मैचों में जीत हासिल की है , उनकी बैटिंग की बात की जाए तो उनके सलामी बल्लेबाजो ने अभी तक ज्यादा अच्छा प्रर्दशन नही किया है वही उनके कप्तान केएल राहुल ने जरूर 10 मैच मे 373 रन बनाए है और स्टोयनिस ने बल्लेबाज के रूप मे सीएसके खिलाफ शतक लगा के जीत दिलाई थी वही उन्होने 10 मैच 349 रन बनाए है 

और गेंदबाजी की बात करे तो नवीन उल हक और यश ठाकुर के उपर ज़िम्मेदारी  है , नवीन उल हक ने 6 मैच मे 8 विकेट लिए है वही यश ने 8 मैच मे 11 विकेट लिए है , SRH VS LSG के गेंदबाजों में तुलना की जाये तो LSG के गेंदबाज़ थोड़े बेहतर नज़र आते है लेकिन आज का ग्राउंड छोटा है तो देखते है आज क्या होता है | 

SRH VS LSG : सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड

अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

SRH VS LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद। अरशद खान।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ind Vs Aus 5th Test Live Update: बुमराह के बाद अब ऋषभ पंत ने कर दिया कमाल SA Vs Pak 2nd Test Live Update: क्या होगी दोनों की प्लेइंग 11, किसका पलड़ा रहेगा भारी Ind Vs Aus 5th Test Live: Beau Webster करेंगे अपना डेब्यू, लेंगे मिचेल मार्श की जगह Nikhil Chaudhary BBL: कोरोना में फसा भारतीय खिलाड़ी जल्दी ही खेल सकता है ऑस्ट्रेलिया टीम में India Lose 4th Test: हार के बाद हुआ बड़ा खुलासा, ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास Ind Vs Aus 4th Test Live: किसका सितारा चमका किसका दिन खराब, सभी ताज़ा अपडेट Nitish Kumar Reddy: नया भारतीय सितारा, एक शतक से रातों रात चमक गया करियर Corbin Bosch Test Debut: 30 साल के गेंदबाज़ ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास Pratika Rawal: रनो की बारिश करने वाली भारतीय महिला टीम की नयी ओपनर IND Vs AUS 4th Test Live Updates : प्लेइंग 11 में फेरबदल , मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका